Namo Bharat Train: 25 सालों इंतजार खत्म, कल से शुरू होगी RapidX Train की सवारी , जानिए खासियतें

कल से शुरू होगी Namo Bharat Train यानी RapidX Train. आइए जानते है RapidX की खासियतें ....

Namo Bharat Train: 25 सालों इंतजार खत्म, कल से शुरू होगी  RapidX Train की सवारी , जानिए  खासियतें
Namo Bharat Train 25 सालों इंतजार खत्म, कल से शुरू होगी RapidX Train की सवारी , जानिए खासियतें

देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ तक बहुप्रतीक्षित Namo Bharat Train यानी RapidX Train के पहले चरण की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा कर दी गई है। यात्री RapidX Train का फायदा 21 अक्टूबर (21st October) से उठा सकते है।

बता दे कि 25 साल पहले इस परियोजना का सपना को देखा गया था जो जाकर 2023 में आखिर साकार हो ही गया। आठ कॉरिडोर की आरआरटीएस परियोजना (RRTS Project) के पहले चरण के पहले भाग का आगाज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा कर दिया है। आइए जानते है  Namo Bharat Train यानी RapidX Train में क्या खासियत है। आइए जानते है....

RapidX Train की खासियतें

  • प्रत्येक RapidX Train में छह कोच लगाए जाएंगे, जिसमें एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। 
  •  RapidX Train की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा, जिसमें ट्रेन परिचालन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा एवं  RapidX Train औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी।
  • ट्रेन में यात्रियों को अपना सामान रखने के लिए रैक दिए गए है साथ ही RapidX Train में सीसीटीवी कैमरे एवं चार्जिंग सुविधा भी दी गई है 
  • हर एक स्टेशन पर 15 मिनट के अंतराल पर RapidX Train पहुचेगी 
  • RapidX Train के स्टैंडर्ड कोच में 72 वही प्रीमियम कोच में 62 यात्रियों को बैठने के लिए सीटे दी गई है जिसमें कुछ सीटों को  महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिये  आरक्षित रखा गया है 
  • RapidX Train के गेट ट्रेन के स्टेशन  में पहुचने के बाद ही बटन दबाने से खुलेंगे।
  • यात्री इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए क्यूआर कोड, टिकट वेंडिग मशीन, एनसीएमसी कार्ड, रैपिडएक्स कनेक्ट एप एवं टिकट काउंटर से टिकट को प्राप्त कर सकेंगे।
  • हर एक RapidX Train के अंतिम कोच में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर से छड़ने के लिए रैप दिया गया है जिसमें यारी आसानी से ट्रेन में चढ़ सकते है 
  • हर एक रेलवे स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के पेड एरिया में पेयजल और वाशरूम की व्यवस्था दी गई है।
  • हर एक स्टेशन पर महिला के  शौचालय में  डायपर/ पैड चेंजिंग स्टेशन बनाया गया है। 
  • यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक ग्राहक सेवा केंद्र बनाया गया है जिसमें यात्री  8069651515 नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
  • ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया गया है।  
  • यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग,एस्केलेटर , एवं लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। 
  • ट्रेन में हवाई जहाज की तरह ही आपातकालीन संचार प्रणाली प्रदान की गई है जिसका इस्तेमाल कर आपरेटर समस्या की जानकारी दे सकता है 
  • यदि ट्रेन में कोई समान खो जाता है तो उसके लिए गाजियाबाद स्टेशन में एक खोया-पाया केंद्र बनाया गया है।जहां यात्री इसकी शिकायत कर सकते है 
  • यूपी सरकार ने यूपी के सभी आरआरटीएस स्टेशनों में सुरक्षा का दायित्व यूपीएसएसएफ को  सौंपा दिया है 
  • दिल्ली से मेरठ के बीच 2025 में रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन संभावित है। इसके लिए कारिडोर में कुल 25 स्टेशन बनाए गए हैं।
  • RapidX Train के सफर में 82 किलोमीटर का सफर 60 मिनट में तय किया जाएगा ।
  • RapidX Train में  महिला कर्मचारियों की संख्या पुरुष कर्मचारियों की तुलना ज्यादा रहेगी। 

ये भी पढ़ें :- 

Bigg Boss 17 Who Is Navid Sole: बिग बॉस के घर में कौन है 'इंग्लिश बाबू नाविद सोले', क्यों हो रही है इंग्लिश बाबू की चर्चा

परिषदीय विद्यालयों में सेवा दे रहे शिक्षकों का होगा ग्रुप इंश्योरेंस, जानिए इंश्योरेंस की शर्तें