कच्ची उम्र की मोहब्बत: दो मासूम जिंदगियों का दर्दनाक अंत
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके की है। यहां एक फार्म हाउस के पीछे नदी किनारे स्थानीय लोगों को युवक और नाबालिग की लाशें उतराती हुई दिखाई दीं। जैसे ही लोगों ने शवों को देखा, इलाके में सनसनी फैल गई।
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। कच्ची उम्र की मोहब्बत कभी-कभी जिंदगी छीन लेती है। इसकी बानगी जबलपुर में उस समय देखने को मिली जब नर्मदा नदी के किनारे दो शव बरामद हुए।
यह घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके की है। यहां एक फार्म हाउस के पीछे नदी किनारे स्थानीय लोगों को युवक और नाबालिग की लाशें उतराती हुई दिखाई दीं। जैसे ही लोगों ने शवों को देखा, इलाके में सनसनी फैल गई।
ये भी पढ़ें : Jabalpur News: जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट से भड़का गुस्सा, कार्यकर्ताओं ने कराया मुंडन
लाल चुनरी में बंधे थे दोनों के हाथ
पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों शवों के हाथ लाल चुनरी से आपस में बंधे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
मृतक युवक की पहचान इशांत (उम्र 19 वर्ष) निवासी गोरखपुर गुरुद्वारा, जबलपुर के रूप में हुई है। वहीं मृतका महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग बताई जा रही है।
परिजनों ने कराई थी युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट
जांच में खुलासा हुआ है कि नाबालिग अपने घर से बिना बताए जबलपुर आई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अपहरण की आशंका भी जताई थी। इसी आधार पर महाराष्ट्र पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। लेकिन इस बीच उसकी लाश इशांत के साथ जबलपुर में मिलने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
ये भी पढ़ें : Online Food Order पड़ा महंगा, Bank Account से गायब हुए 97 हज़ार 525 रुपये
नाबालिग और युवक के बीच क्या था रिश्ता
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि नाबालिग और युवक के बीच रिश्ता क्या था? क्या दोनों प्रेम संबंध में थे और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया? या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है?
पुलिस मामले की कर रही जांच
फिलहाल जबलपुर पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग और आत्महत्या जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है। वहीं, मृतका की पहचान की पुष्टि होने के बाद जबलपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दी और परिजनों से संपर्क किया है।
ये भी पढ़ें : अपनी मौत के बाद भी चार को 'नई जिंदगी'दे गया सत्येंद्र यादव
मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें