Jabalpur News : सीएम राइज स्कूल जमीनी विवाद में फंसा, स्कूल शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आमने-सामने

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज बड्डा दादा मैदान की कुछ जमीन सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित की गई है जहां आवंटित जमीन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग आमने-सामने आ गए हैं

Jabalpur News : सीएम राइज स्कूल जमीनी विवाद में फंसा, स्कूल शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आमने-सामने
Jabalpur News : सीएम राइज स्कूल जमीनी विवाद में फंसा, स्कूल शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आमने-सामने

Jabalpur News: जबलपुर के मेडिकल कॉलेज बड्डा दादा मैदान की कुछ जमीन सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित की गई है जहां आवंटित जमीन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग आमने-सामने आ गए हैं जहां स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइज स्कूल जमीन पर बनाना चाहता है वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग जमीन का उपयोग अपने आगामी प्रोजेक्ट पर करना चाहती है। जबकि वही स्थानीय पार्षद भी मैदान की जमीन को मैदान के उपयोग के लिए ही रहने देने की बात कर रहे हैं। 

वहीं इस विवाद की सूचना पाकर जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं स्थानीय पार्षद से मामले को लेकर चर्चा की।

चर्चा के बाद जिला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि दोनों विभाग अपने-अपने प्रोजेक्ट को लेकर जमीन चाह रहे हैं वही दोनों विभागों के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अध्ययन करने के बाद ही पूरे मामले को निपटाया जाएगा जहां चिकित्सा शिक्षा विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित प्रोजेक्ट को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है जिस पर करवाई नियम के अनुसार की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़ा मामला जल्दी ही निपटाया जाएगा। इसके बाद सीएम राइज स्कूल के कार्य को भी जल्द शुरू किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें :

मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी  में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए  MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें