Jabalpur News: विक्टोरिया अस्पताल के ICU में चूहों का आतंक! मरीज के पिता का VIDEO हुआ वायरल

जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया के हड्डी वार्ड में भर्ती मरीज के बेड के नीचे एक दो नहीं बल्कि कई चूहे एक साथ आतंक मचाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

Jabalpur News: विक्टोरिया अस्पताल के ICU में चूहों का आतंक! मरीज के पिता का VIDEO हुआ वायरल
Jabalpur News: विक्टोरिया अस्पताल के ICU में चूहों का आतंक! मरीज के पिता का VIDEO हुआ वायरल
  • जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में चूहों का आतंक
  • मरीज के बेड के नीचे उछल कूद करती नजर आ रही है चूहों की फौज
  • बचाव में उतरा जिला अस्पताल विक्टोरिया का प्रशासन

जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी।  इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल में चूहों के आतंक और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों के द्वारा मरीजों के पैर कुतरने के बाद अब नया कांड हो गया है। जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया के हड्डी वार्ड में भर्ती मरीज के बेड के नीचे एक दो नहीं बल्कि कई चूहे एक साथ आतंक मचाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

                दरअसल मदन चौधरी नाम के एक मरीज को जिला अस्पताल विक्टोरिया के हड्डी वार्ड में भर्ती कराया गया था, रात के 3 बजे जब मरीज के पिता मनोज चौधरी की नींद खुली तो उनकी नजर आतंक मचाते चूहों पर पड़ी, कभी बेड पर तो कभी बेड के नीचे चूहों की पूरी फौज उछल कूद करती हुई नजर आ रही थी। मरीज के पिता मनोज चौधरी ने तत्काल मोबाइल से इस वीडियो को कैद कर लिया और इसे वायरल कर दिया।

View this post on Instagram

A post shared by MP NEWS HINDI (@mpnewshindi)

बचाव में उतरा जिला अस्पताल प्रशासन

जिला अस्पताल विक्टोरिया के हड्डी वार्ड में भर्ती मरीज के बेड के नीचे चूहों के आतंक मचाने का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप पहुंच गया है। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर नवीन कोठारी ने पूरे मामले में बचाव करते हुए कहा है कि जिस हड्डी वार्ड में चूहे आतंक मचा रहे हैं वहां नए भवन का निर्माण किया जा रहा है, पुराने भवन के किचन को तोड़कर यह निर्माण किया जा रहा है, साथ ही ठेकेदार के द्वारा सीवर लाइन को भी तोड़ दिया गया है जिसके चलते उन्होंने आशंका जताई है कि पुराने निर्माण को तोड़ने के चलते हो सकता है चूहे वार्ड में घुस आए हों। उन्होंने दलील दी है कि अस्पताल में नियमित रूप से पेस्ट कंट्रोल किया जाता है, उन्होंने निर्माण कार्य के अलावा पेस्ट कंट्रोल करने वालों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी लेने और चूहों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाने का भरोसा दिलाया है।

चूहों की मौजूदगी से मरीजों में दहशत

जिला अस्पताल विक्टोरिया के हड्डी वार्ड में चूहों के आतंक का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल के अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है, उन्हें अपनी सुरक्षा का खतरा सता रहा है। उनका मानना है कि जिस तरह से चूहे हड्डी वार्ड में आतंक मचा रहे हैं इससे यह संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वे अन्य वार्डों में घुसकर मरीजों के बेड पर पहुंचे और उन्हें भी नुकसान पहुंचाएं। फिलहाल जिला अस्पताल विक्टोरिया के हड्डी वार्ड में चूहों के उछलकूद का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।