Stock Market Crash : शेयर बाजार क्रेश से निवेशको के 13 लाख करोड़ डूब, जानिए क्रेश की वजह

Stock Market Crash: वित्तीय वर्ष के आखिर महीने में शेयर मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) से निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ डूब गए। आइये जाते है,वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में शेयर मार्केट क्रेश (Stock Market Crash) होने के पीछे की वजह के बारें में....

Stock Market Crash : शेयर बाजार क्रेश से निवेशको के 13 लाख करोड़ डूब, जानिए क्रेश की वजह
Stock Market Crash : शेयर बाजार क्रेश से निवेशको के 13 लाख करोड़ डूब, जानिए क्रेश की वजह

Stock Market Crash : भारतीय शेयर बाजार में बीते तीन दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी गिरावट के बीच आज सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट देखि गई, वही निफ्टी 350 अंक तक टूट गया। इसके अलावा शेयर मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) से बैंक निफ्टी , मिडकैप इंडेक्‍स, फिन निफ्टी जैसे इंडेक्‍स में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। वित्तीय वर्ष के आखिर महीने में शेयर मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) से निवेशकों के करीब 13 लाख करोड़ डूब गए। आइये जाते है,वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में शेयर मार्केट क्रेश  (Shear Market Crash) होने के पीछे की वजह के बारें में....

Stock Market Crash की वजह 

दरअसल, बीते दिनों सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (SEBI Chairperson Madhavi Puri Buch) ने मिडकैप और स्‍मॉल कैप स्‍टॉक को लेकर अपनी चिंता जाहिर की हुई थी  उन्‍होंने कहा था कि सेबी ने एसएमई सेगमेंट में हेरफेर के संकेत देखे हैं एवं उनकी इस पर पैनी नजर बनी हुई है.  मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक पर बाजार ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. इस बारे में कार्रवाई के लिए हमे सबूत मिले है जिस पर हम काम कर रहे हैं.”

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि “ऐसी कुछ कंपनियां एवं सेगमेंट हैं जिनकी दोबारा से रेटिंग की जा रही है जो एक बेहतर मार्केट के लिए अच्छी बात है।  लेकिन, कुछ अन्य ऐसी कंपनियां भी हैं जिनका वैल्युएशन उनके फंडामेंटल के अनुरुप मेल नहीं खा रहा है ऐसे में इन से बेवजह ही मार्केट में तेजी और उत्साह देखा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें : 

मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी  में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए  MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें