वेतन न मिलने से आउटसोर्स कर्मचारी नाराज़, शुरू की काम बंद हड़ताल
जबलपुर जिला अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आखिरकर काम बंद हड़ताल की घोषणा कर दी है।

जबलपुर जिला अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आखिरकर काम बंद हड़ताल की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह फैसला लगातार मिल रहे खोखले आश्वासनों से तंग आकर ले लिया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले कई महीनों से उनके मानदेय वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी वे हर दिन मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि त्योहारों का सीजन चल रहा है, लेकिन वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। वेतन की मांग उठाने पर प्रशासन की ओर से हर बार “जल्द भुगतान होगा” का आश्वासन तो दिया जाता है, परंतु इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है । इसे खोखले आश्वासनों के कारण काम बंद हड़ताल की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में तीन अलग-अलग आउटसोर्स कंपनियों के माध्यम से कर्मचारी काम कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कंपनियों को उन्होंने बार-बार चेतावनी दे चुके हैं इसके बावजूद आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों का अब तक भुगतान के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
वही कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल के चलते अस्पताल के कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो गए हैं। जिससे मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आउटसोर्स कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मानदेय का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।