Online Food Order पड़ा महंगा, Bank Account से गायब हुए 97 हज़ार 525 रुपये

एक युवती ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर क्या किया कि जालसाज़ों ने उसके बैंक खाते से 97 हज़ार 525 रुपये उड़ा दिए।

Online Food Order पड़ा महंगा, Bank Account से गायब हुए 97 हज़ार 525 रुपये
Online Food Order पड़ा महंगा, Bank Account से गायब हुए 97 हज़ार 525 रुपये

जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। एक युवती ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर (Online Food Order) क्या किया कि जालसाज़ों ने उसके बैंक खाते से 97 हज़ार 525 रुपये उड़ा दिए। ग्वारीघाट थाना इलाके में रहने वाली युवती ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था इसके बाद उसके पास तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आए और कुछ ही पलों में उसके बैंक खाते से 97525 रुपये कटने का मैसेज आया। 

अचानक बैंक खाते से करीब 1 लाख रुपये के साफ हो जाने से युवती के होश उड़ गए और उसने तत्काल इसकी जानकारी ग्वारीघाट पुलिस थाना और साइबर सेल को दी। 

अपनी शिकायत में जबलपुर के ग्वारीघाट थाना इलाके की युवती ने बताया कि वह बीमार होने के कारण अक्सर ही ऑनलाइन फूड ऑर्डर करती है और इसका पेमेंट यूपीआई से किया करती है 

लेकिन बीते दिनों जैसे ही उसने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया तभी तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आया और कुछ ही देर में 97525 उसके बैंक खाते से साइबर जालसाज़ों ने उड़ा दिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur News : 2 घोड़ों की खतरनाक लड़ाई-आफत में आई लोगों की जान

मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी  में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए  MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें