नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने की स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक की मांग

स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच में पूरे मध्य प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने पर रोक की मांग की है।

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने की स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक की मांग
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने की स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक की मांग

जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी। स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच में पूरे मध्य प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने पर रोक की मांग की है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का कहना है कि हाल ही में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी आने पर पैरेलल मीटर लगवाने की बात कही थी, मंच में मंत्री के बयान को भ्रामक और गुमराह करने वाला करार दिया। 

ये भी पढ़ें : Jabalpur News: एकतरफा प्यार में अंधा युवक ने कॉलेज छात्रा किया हमला, हालत नाजुक

इसी के चलते नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के सदस्यों ने घंटाघर चौक पर प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा है कि स्मार्ट मीटर की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए और जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया पर पूरी तो तरह से रोक लगाई जाए। 

वही मंच के अध्यक्ष डॉक्टर पीजी पांडे ने इस सिलसिले में मुंबई का भी हवाला दिया है, उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मुंबई में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया रोकी गई है उसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Jabalpur News : 2 घोड़ों की खतरनाक लड़ाई-आफत में आई लोगों की जान

मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी  में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए  MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें