Jabalpur News: एकतरफा प्यार में अंधा युवक ने कॉलेज छात्रा किया हमला, हालत नाजुक
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा पर मोहल्ले के ही बदमाश मनीष उर्फ मोनू कोल ने शनिवार की शाम पेंचकस से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में छात्रा के गले और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जबलपुर में एकतरफा प्यार में अंधा होकर एक सिरफिरे युवक ने कॉलेज छात्रा पर ऐसा वहशियाना हमला किया कि पूरा शहर दहल उठा। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा पर मोहल्ले के ही बदमाश मनीष उर्फ मोनू कोल ने शनिवार की शाम पेंचकस से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में छात्रा के गले और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आरोपी लंबे समय से कर रहा था छात्रा को परेशान
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, आरोपी मनीष लंबे समय से छात्रा का पीछा कर रहा था और उसे परेशान करता था। आए दिन राह रोकने और बात करने की कोशिश करता। शनिवार को वह छात्रा का रास्ता रोककर शादी का प्रस्ताव देने लगा। जब छात्रा ने इसका विरोध किया और साफ इनकार कर दिया, तो आरोपी ने अपनी जेब से पेंचकस निकाली और अचानक उस पर हमला कर दिया। गले में एक के बाद एक कई वार कर छात्रा को खून से लथपथ कर दिया।
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। राह चलते लोगों ने जब छात्रा को लहूलुहान हालत में देखा तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल रांझी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया।
आरोपी को पकड़कर पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष उर्फ मोनू कोल को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। उसे हथकड़ियों में जकड़कर थाने लाया गया और बाद में इलाके में जुलूस निकालकर लोगों को यह संदेश दिया गया कि कानून ऐसे अपराधियों को बख्शेगा नहीं।
पुलिस ने किया गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह उस पर शादी का दबाव बना रहा था और मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दे चुका था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।