जबलपुर कन्हैया होटल में भीषण आग! फायर ब्रिगेड की सतर्कता से टली बड़ी जनहानि
जबलपुर के अधारताल तिराहे स्थित कन्हैया होटल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।

जबलपुर के अधारताल तिराहे स्थित कन्हैया होटल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की सूझ बुझ से बड़ी घटना टल गई। उन्होंने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यदि दमकल की टीम समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाती तो आसपास का मुख्य बाजार भी आग चपेट में आ सकता था। दीपावली त्योहार के चलते क्षेत्र की अधिकांश दुकानों में भारी मात्रा में माल भरा हुआ है, जिससे बड़ा नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती थी। हालांकि आग की वजह से होटल में काफी नुकसान देखने को मिल है जिसका अभी सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सका है।
बता दे कि, होटल में आग उस समय लगी जब सुबह- सुबह होटल के किचन में नाश्ता तैयार किया जा रहा था। जब किसी वजह से आग पूरे किचन में फैल गई। जिसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार यह धमाका सिलेंडर फटने का था जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।