Jyoti CNC Automation IPO full Details in Hindi : ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ के बारें में

Jyoti CNC Automation IPO full Details in Hindi : ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी का आईपीओ  9 जनवरी 2024 को खुल रहा है। इस आईपीओ में  निवेशक 11 जनवरी 2024 तक अपनी राशि को निवेश कर सकते है।

 Jyoti CNC Automation IPO full Details in Hindi : ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ के बारें में
 Jyoti CNC Automation IPO full Details in Hindi

Jyoti CNC Automation IPO full Details in Hindi : ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी का आईपीओ  9 जनवरी 2024 को खुल रहा है। इस आईपीओ में  निवेशक 11 जनवरी 2024 तक अपनी राशि को निवेश कर सकते है। आईपीओ का प्राइस बैंड 315 सें 331 रूपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। निवेशक एक लॉट में 45 शेयर खरीद सकते है।

आईपीओ के माध्यम सें कंपनी बाजार से 1000 करोड़ रूपये जुटाएगी हैं। 1000 करोड़ रूपये जुटाने के लिए कंपनी ने 30,211,480 शेयर्स का फ्रेश इश्यू पेश किया है। जिसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट पर आधारित नहीं है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ के इश्यू साइज़ पर कंपनी ने 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए निर्धारित किया है, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए जबकि बाकि के शेष 10 प्रतिशत रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। 

ये भी पढ़ें :- January IPO List : 3 कंपनी के आईपीओ अगले सप्ताह होंगे जारी, देखिये जनवरी के आईपीओ की लिस्ट

Jyoti CNC Automation IPO full Details | ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ के बारें में 

आईपीओ खुलने की तारीख 9 जनवरी 2024
आईपीओ बंद होने की तारीख  11 जनवरी 2024
आईपीओ लिस्ट की जगह   BSE, NSE
आईपीओ अंकित मूल्य 2 रुपये प्रति शेयर 
आईपीओ प्राइस बैंड 315 से  331 रुपये प्रति शेयर 
आईपीओ लॉट साइज 45 शेयर प्रति लॉट 
आईपीओ का कुल आकार 30,211,480 शेयर्स 
आईपीओ का कुल फ्रेश आकार 30,211,480 शेयर्स 

जोति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी के बारें में 

जोति सीएनसी ऑटोमेशन कंपनी एक सीएनसी (कम्प्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल) बनाने वाली कंपनी है। जो जनवरी 1991 में निगमित एक सीएनसी निर्माण और आपूर्तिकर्ता कंपनी है, जो भारत के साथ  भारत के बाहर भी सीएनसी की आपूर्तिकर्ता है।

कंपनी के ग्राहकों में इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, तुर्की एयरोस्पेस, एमबीडीए, टाटा एडवांस्ड सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, यूनिपार्ट्स इंडिया,कल्याणी टेक्नोफोर्ज और बॉश लिमिटेड आदि शामिल हैं। कंपनी को सितंबर 2023 तक  3,315.33 करोड़ का ऑर्डर बुक किया था। कंपनी की नेट वर्थ 30 सितंबर 2023 तक 205.63 करोड़ रुपये दर्ज की थी। 

(Disclaimer: वित्तीय बाजार निवेश जोखिमों के अधीन हैं, निवेश सें पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान सें पढ़ें)

ये भी पढ़ें :-