Share Market News : प्रमोटरो ने मौका देख बेचे डाले 80754 करोड़ के शेयर
जानकारी आ रही है कि प्रमोटरो ने बीते 8 महीनों में 80754 करोड़ के शेयर को बेचे है इस से पहले 2020 में भी प्रमोटरो ने अपने शेयर को बेचा था
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market News) में रीटेल निवेशक, विदेशी निवेशक और फंड मैनेजरो ताबड़तोड़ खरीददारी के बीच कंपनियों के प्रमोटर बिकवाली कर रह है। 2023 के शुरू 8 महीनों में ही प्रमोटरों ने 80754 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले।
गोर करने वाली दिलचस्प बात यह है कि 2022 तक प्रमोटर सेलिंग का 5 साल का औसत 36557 करोड़ रुपये रहा है इसके पहले 2020 में भी प्रमोटर सेलिंग सबसे ज्यादा 51371 करोड़ रुपये था इस बात से सीधा संकेत मिलता है कि प्रमोटर तेजी टिकने के लिए आश्वस्त नहीं है।
बहरहाल शेयर बाजार (Share Market News) में सोमवार से अभी तक तेजी बनी हुई है निफ्टी पहली बार 20 हजार से ऊपर निकला है वही सेंसेक्स रिकॉर्ड (sensex record) स्तर से सिर्फ 445 आंक नीचे है (रिपोर्ट लिखा जाने तक)
आखिर प्रमोटर क्यों बेच रहें है शेयर ?
एक्सपर्ट मानते है कि जब प्रमोटर शेयरों के दाम रिकार्ड उचाई पर पहुचने का फायदा उठा रहें उनका रवैया प्राइवेट इक्विटी फंडस कि तरह है जो जोरदार मुनाफा मिलने पर बिकवाली करते है।