IREDA IPO :सरकारी कंपनी में निवेश करने का सुनहरा मौका, 40 रुपये से भी कम में मिल रहा प्रति शेयर

IREDA IPO: IREDA का IPO 21 नवंबर यानि मंगलवार को खुलने जा रहा है, जिसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर तक है। मिनीरत्न कंपनी IREDA अपने इस आईपीओ के जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाएगी।

IREDA IPO :सरकारी कंपनी में निवेश करने का सुनहरा मौका, 40 रुपये से भी कम में मिल रहा प्रति शेयर
IREDA IPO :सरकारी कंपनी में निवेश करने का सुनहरा मौका, 40 रुपये से भी कम में मिल रहा प्रति शेयर

IREDA IPO : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को आईपीओ करने का एक शानदार मौका आया हुआ है क्योंकि सरकारी मिनीरत्न कंपनी IREDA अपना आईपीओ लाने जा रहा है, IREDA का IPO 21 नवंबर यानि मंगलवार को खुलने जा रहा है, जिसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर तक है। मिनीरत्न कंपनी IREDA अपने इस आईपीओ के जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। 

IREDA IPO full Details:

IPO Date 21 से 23 नवंबर
प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर
प्रति लॉट साइज (Per lot size) 460 शेयर
न्यूनतम निवेश (minimum investment) 14720 रुपए
IPO Size  2150 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू 1290 करोड़ रुपए
OFS 860 करोड़ रुपए

IREDA कंपनी के बारें में :

सरकारी मिनीरत्न कंपनी IREDA की 1987 स्थापित की गई थी, यह कंपनी भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है,जो कि रिन्यूएबल एनर्जी, स्मार्ट मीटर के लिए  प्रोमोशन और डेवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसके साथ ही कंपनी ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC भी है।