सियार सिंगी (Siyar Singhi) क्या है? सियार सिंगी के फायदे एवं नुकसान

सियार सिंगी (Siyar Singi) क्या होता हैं? सियार सिंगी को सिद्ध कैसे करें?,  सियार सिंगी के फायदे एवं नुकसान ( siyar singhi benefits and Disadvantages) एवं सियार सिंगी की प्राइस (Siyar singhi price)के बारें में 

सियार सिंगी (Siyar Singhi) क्या है? सियार सिंगी के फायदे एवं नुकसान
सियार सिंगी (Siyar Singhi) क्या है? सियार सिंगी के फायदे एवं नुकसान

सियार सिंगी (Siyar Singhi) को ज्योतिष एवं तांत्रिक विज्ञान में बहुत ही महत्वपूर्ण एवं चमत्कारी वस्तु के तौर में जाना जाता हैं। कहा जाता हैं, यदि सियार सिंगी (Siyar Singhi) को सिद्ध कर घर में रखा जाता हैं तो इस सें घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) एवं धन सम्पन्नता बढ़ती हैं तो आइये जानते हैं, सियार सिंगी क्या होता हैं? सियार सिंगी को सिद्ध कैसे करें?,  सियार सिंगी के फायदे एवं नुकसान एवं सियार सिंगी की प्राइस के बारें में 

सियार सिंगी क्या होता हैं? (What is Siyar Singi)

सियार सिंगी हजारों में सें किसी एक सियारों के नाक पर उगने वाले बालो का एक गुच्छा होता हैं। जो कि धीरे-धीरे समय के साथ बडा एवं कड़ा हो जाने सें यह बाल सियार की सींग की तरह दिखने लगते हैं जिन्हें सियार सिगी कहते है।

सियार सिंगी को सिद्ध कैसे करें?

सियार सिंगी को सिद्ध करने की अनेक विधियां हैं। जिसमें ख़ास कर अमावस्या के दिन सियार सिंगी को सिद्ध किया जाता हैं लेकिन इनमे होली या दीपावली के दिन सियार सिंगी सिद्ध करना काफ़ी आसान होता हैं।

सियार सिंगी की सिद्ध करने के लिये मंत्र

ॐ चामुण्डाये नमः

इस मंत्र का उपयोग कई तांत्रिक विधियों को सिद्ध करने के लिये किया जाता हैं। इस मंत्र का उच्चारण सियार सिंगी को एक लाल कपडे में स्थापित करके करें इसके पहले खुद भी लाल वस्त्र का धारण करें एवं आसान बनाकर बैठ जाएं इसके साथ ही सियार सिंगी के बाजू में सरसों के तेल का दीपक जलाये एवं इसके बाद लाल कपडे में स्थापित सियार सिंगी के ऊपर सिंदूर डाल कर 2100 बार माँ चामुण्डा देवी को समर्पित मंत्र ॐ चामुण्डाये नमः का जाप करें। इसी विधि को लगतार तीन दिनों तक करें। तीसरे दिनों सियार सिंगी सिद्ध मंत्र का जाप करें। 

"ॐ नमो भगवते रुद्राणी चमुन्डानी घोराणी,

सर्व पुरुष क्षोभणी सर्व शत्रु विद्रावणी।

ॐ आं क्रौम ह्रीं जों ह्रीं मोहय मोहय क्षोभय क्षोभय,

मम वशी कुरुं वशी कुरुं क्रीं श्रीं ह्रीं क्रीं स्वाहा ।। ” 

इस सिद्ध मंत्र के जाप करने सें सियार सिंगी सिद्ध मानी जाएगी। इसके बाद सियार सिंगी को पवित्र स्थान में स्थापित कर हर दिनों उसकी पूजा करें।

सियार सिंगी के फायदें एवं नुकसान (siyar singhi benefits and Disadvantages)

सियार सिंगी को घर में रखने के फायदे (siyar singhi benefits at Home)

  • सियार सिंगी को बहुत ही चमत्कारी वस्तु माना जाता हैं इसके घर में रखने के कई फायदे होते हैं।
  • सियार सिंगी को घर में सिद्ध करके रखने सें घर में धन एवं सम्पति कई प्राप्ति होती हैं। 
  • सियार सिंगी के घर में होने सें घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता हैं।
  • सियार सिंगी की सिद्ध प्राप्ति सें भाग्यशाली बन जाते हैं। 
  • नौकरी एवं व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलनी की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती हैं 
  • परिवार में चल रहें किसी भी तरह के अनबन एवं झगड़े ख़त्म हो जातें हैं 
  • सिद्ध सियार सिंगी मनोकामना को भी पूर्ण करती हैं
  • कोर्ट कचरी के मामले जल्दी ख़त्म हो जाते हैं 
  • ईर्ष्या के भाव सें किसी के द्वारा चलाया गया जादू टोना बेअसर हो जाते हैं।

सियार सिंगी को घर में रखने के नुकसान (siyar singhi Disadvantages at Home)

  • सियार सिंगी को घर में रखने सें फायदे के साथ साथ कई नुकसान भी शामिल हैं उनमें सें कुछ निम्न हैं।
  • सियार सिंगी का उपयोग तंत्र- मंत्र या जादूटोना में किया जाता हैं जिससे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता हैं।
  • किसी- किसी को सियार सिंगी सें मिला लाभ फलता नहीं हैं। जिससे कई बार अप्रिय घटना होती हैं।
  • सियार सिंगी की सिद्ध में गड़बड़ी घर के नाश में भूमिका अदा कर सकती हैं।

सियार सिंगी का प्राइस क्या होता हैं? (siyar singhi price)

हत्था जोड़ी और सियार सिंगी का प्राइस अलग- अलग हो सकता है। लेकिन एक असली हत्था जोड़ी और सियार सिंगी का प्राइस 15 हजार से 40 हजार तक हो सकता है हालांकि अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट जैसी साइट में सियार सिंगी को 7 हजार से 10 हजार के बीच बेचा जा रहा है।

अस्वीकरण: हमारी वेबसाइट किसी भी तरह से सियार सिंघी के उपयोग जैसे अंधविश्वास का समर्थन नहीं करती है। ये तो महज़ एक जानकारी है. आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे अंधविश्वास पर भरोसा न करें।

अपने आसपास की खबरों को पढ़ने के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here