Chaitra Navratri 2024: कब सें शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानिये घट स्थापना का शुभ महूर्त एवं पूजा विधि

Chaitra Navratri 2024: आइये जानते हैं, साल 2024 में चैत्र नवरात्रि कब सें शुरू होगी हैं? इसके साथ नवरात्रि के कलश स्थपना का शुभ महूर्त और पूजा विधि।

Chaitra Navratri 2024: कब सें शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानिये घट स्थापना का शुभ महूर्त एवं पूजा विधि
When will Chaitra Navratri start in 2024?

Chaitra Navratri 2024: हिन्दू धर्म में देवी आदिशक्ति को समर्पित नवरात्री के त्योहारों का बड़ा महत्व हैं। नवरात्रि एक साल में चार बार आती हैं जिसमे चैत मास और आश्विन मास के नवरात्रि के पर्व का बड़े ही धूमधाम सें मनाया जाता हैं।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष (shukl paksh) सें शुरू होने वाले नवरात्रि के पर्व को लोग  वसंत नवरात्रि (vasant Navratri) के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह बसंत ऋतू में आती हैं आइये जानते ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक, साल 2024 में चैत्र नवरात्रि कब सें शुरू होगी हैं? इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि के कलश स्थपना का शुभ महूर्त एवं विधि और माँ देवी आदिशक्ति के नौ रूपों के नाम... 

2024 में चैत्र नवरात्रि कब सें शुरू होगी? (When will Chaitra Navratri start in 2024?)

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में शुरू होने वाला चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल 2024, मंगलवार से शुरू होगा जिसका समापन 17 अप्रैल 2024, बुधवार को होगा। 

चैत्र नवरात्रि के घट स्थापना का शुभ महूर्त (Chaitra Navratri Ghat Sthapna Muhurt)

चैत्र नवरात्रि 2024 का घट स्थपना का शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार को सुबह 06:26 बजे से सुबह 10:35 बजे के बीच रहेगा। 

नवरात्रि कलश स्थापना की विधि

नवरात्रि का त्योहारों को बहुत ही पवित्रता वाला त्योहारों हैं इस दिन सुबह जल्दी उठकर, सबसे पहले स्नान करके साफ कपडे पहनना चाहिए इसके बाद पूजा स्थान को भी साफ कर लेना चाहिए। फिर पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली ताँबे की कलश में उसमे साफ जल को भरकर कलश में रोली सें स्वास्तिक चिन्ह को बनाये। कलश के ऊपर आम के पत्ते एवं माँ आदिशक्ति को समर्पित नारियल रखें दें। इसके बाद फल, फूल और प्रसाद चढ़ाएं। फिर माँ दुर्गा की आरती करें। इसके बाद नौ दिनों तक सुबह माँ देवी की ऐसे ही पूजा कर आरती करें।  

माँ आदिशक्ति के नौ रूपों के नाम एवं नवरात्रि पूजा का दिन

मां शैलपुत्री की पूजा (प्रतिपदा तिथि) 9 अप्रैल 2024
मां ब्रह्मचारिणी की पूजा (द्वितीय तिथि) 10 अप्रैल 2024
मां चंद्रघंटा की पूजा (तृतीया तिथि) 11 अप्रैल 2024
मां कुष्मांडा की पूजा (चतुर्थी तिथि) 12 अप्रैल 2024
मां स्कंद माता की पूजा (पंचवी तिथि) 13 अप्रैल 2024
मां कात्यायनी की पूजा  (षष्ठी तिथि) 14 अप्रैल 2024
मां कालरात्रि की पूजा (सप्तमी तिथि) 15 अप्रैल 2024
मां महागौरी की पूजा (अष्टमी तिथि) 16 अप्रैल 2024
मां सिद्धिदात्री की पूजा (नवमी तिथि) 17 अप्रैल 2024

ये भी पढ़ें :-

Disclaimer: यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है। mpnewshindi.com किसी भी तरह की मान्यता एवं दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। दी गई किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से सलाह आवश्यक लें।