Jabalpur News : शादी होने के उत्साह में मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने बनवाए थे 120000 के जेवर

देश के मशहूर कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य की सभा में सवाल पूछने के बाद अपनी जान गंवाने वाले शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी अपनी शादी के लिए इस कदर उत्साहित थे कि उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन के लिए उधारी में गहने बनवाए थे।

Jabalpur News : शादी होने के उत्साह में मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने बनवाए थे 120000 के जेवर
Jabalpur News : शादी होने के उत्साह में मृतक इंद्र कुमार तिवारी ने बनवाए थे 120000 के जेवर

देश के मशहूर कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य की सभा में सवाल पूछने के बाद अपनी जान गंवाने वाले शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी अपनी शादी के लिए इस कदर उत्साहित थे कि उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन के लिए उधारी में गहने बनवाए थे।

जबलपुर के मझौली तहसील के पड़वार गांव में रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी ने 120000 रुपए की रकम जुटाई और इससे जेवर बनवा लिया। आभूषणों की दुकान में उन्होंने 13800 की उधारी भी की। 45 साल की उम्र पार करने के बाद भी शादी न होने से निराश इंद्र कुमार तिवारी के पास जैसे ही शाहिदा बानो और उर्फ का रिश्ता आया तो वह खासे उत्साहित हुए, यही वजह थी कि उन्होंने अपनी जमीन गिरवी रखी और शादी के लिए रकम की व्यवस्था करते हुए अपनी होने वाली पत्नी के लिए गहने तक बनवा लिए। 

शादी की पूरी तैयारी करने के बाद इंद्र कुमार तिवारी 2 जून को जबलपुर से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए लेकिन इस बीच उनकी हत्या की खबर से उनके पड़ोसी और परिवारजन बेहद गमगीन हैं। 

मृतक इंद्र कुमार तिवारी जबलपुर के मझौली तहसील के पड़वार गांव में ही अतिथि शिक्षक थे लेकिन जालसाज़ों ने शादी के नाम पर जाल बिछाया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। इंद्र कुमार तिवारी के परिजन और पड़ोसी अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 इस खबर से जुड़ी ख़बर : Jabalpur News: स्वामी अनिररुद्धाचार्य की कथा में सवाल पूछने शिक्षक को जालसाज़ों ने उतारा मौत के घाट