फर्जी फर्म बनाकर GST क्लेम के नाम पर 34 करोड़ का घोटाला

EOW ने फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी क्लेम के नाम पर 34 करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने वाले एक आरोपी विनोद कुमार सहाय को पुलिस ने झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया

फर्जी फर्म बनाकर GST क्लेम के नाम पर 34 करोड़ का घोटाला
फर्जी फर्म बनाकर GST क्लेम के नाम पर 34 करोड़ का घोटाला

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी EOW ने फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी क्लेम के नाम पर 34 करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने वाले एक आरोपी विनोद कुमार सहाय को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया है।

ईओडब्ल्यू की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने कई फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी तरीके से जीएसटी क्लेम कर सरकार को 34 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। यह फर्जीवाड़ा न केवल जबलपुर बल्कि राजधानी भोपाल और इंदौर तक फैला हुआ है। 

अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने पहले भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लिया और फिर उनके दस्तावेज लेकर उन्हीं कागजों के सहारे फर्जी फर्म बनाई और फिर उन्हीं फर्जी फर्म के नाम पर नकली बिल और नकली दस्तावेज पेश कर जीएसटी भरना बता कर 34 करोड़ का जीएसटी क्लेम किया।

मामले का खुलासा वाणिज्य कर विभाग के प्रताप सिंह लोधी, वाणिज्य कर विभाग की सहायक आयुक्त वैष्णवी पटेल और जोशना ठाकुर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर हुआ। 

मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर लिया है। सूत्र बताते हैं कि अभी आरोपी से रिमांड पर कई सारे राज खुलने की उम्मीद है कहा जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में ऐसे कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं जो चौंकाने वाले होंगे।