मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) कब शुरू हुई, MMSKY Online ragistration कैसे करें 

आइये जानते है मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) कब शुरू हुई, योजना का लाभ लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता, योजना में मिलने वाला स्टाइपेंड एवं MMSKY Online ragistration कैसे करें ? के बारें में

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) कब शुरू हुई, MMSKY Online ragistration कैसे करें 
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) कब शुरू हुई, MMSKY Online ragistration कैसे करें 

MMSKY: मध्यप्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ किया। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) को शुरू करने का मुख्य उद्देश प्रदेश के युवाओ को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त कर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत सरकार प्रतिवर्ष एक लाख युवाओ को प्रशिक्षण के साथ प्रत्येक युवा को एक लाख तक का सालाना स्टाइपेंड भी प्रदान करेगी। 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY)में चयनित सभी युवाओ को मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के निर्धारित कोर्स में प्रशिक्षण छात्र-अभ्यर्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। जहां  छात्र-अभ्यर्थी के रूप में सभी युवाओ को SCVT कोर्स में निर्धारित समय सीमा पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। SCVT कोर्स की सूची मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) का आधिकारिक पोर्टल  ssdm.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। जिसमें प्रत्येक कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता और अवधि की जानकारी मिलेगी। 

MMSKY  लाभ के लिए पात्रता मानंदड

मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी होना चाहिए 
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष के बीच होना चाहिए 
युवा की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12 वीं पास या अधिक होना चाहिए। 

MMSKY के तहत मिलने वाला स्टाइपेंड

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड देने का प्रावधान है जो युवाओ की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित है 

12वी उत्तीर्ण युवाओ को 8000 रुपये प्रतिमाह 
आईटीआई(ITI) उत्तीर्ण युवाओ को 8500 रुपये प्रतिमाह
डिप्लोमाधारी युवाओ को 9000 रुपये प्रतिमाह
डिग्री धारी या उच्च शिक्षा उत्तीर्ण युवाओ को 10000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है 

MMSKY Online ragistration कैसे करें 

युवाओ को सबसे पहले योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाईट mmsky.mp.gov.in में जाए
पोर्टल के होम पेज में बाये ओर दिये अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें 
योजना से जुड़े दिशा- निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें 
अपनी समग्र आईडी को दर्ज कर क्लिक करें 
समग्र आईडी से पंजीकृत मोबाइल  नंबर में भेज गए OTP को दर्ज करें। 
इसके बाद समग्र आईडी की जानकारी के साथ फॉर्म सबमिट हो जाएगा। 
पंजीकृत मोबाइल  में आए यूजर आइडी और पासवर्ड दर्ज कर पोर्टल को खोले
अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी को सबमिट करें
इसके बाद अपनी ट्रैनिंग का स्थान को चुनकर अपने फॉर्म को सबमिट करें

ये भी पढ़ें :-  

सबसे पहले खबर को पढ़ने के लिए MPNEWSHINDI.COM को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here