IPL 2023 :- आईपीएल 2023 लोगों की इन खिलड़ी पर बनी हुई हैं नजर, जानिए किस टीम में मिल सकती हैं जगह

IPL 2023:- इस साल 2023 में होने वाले आईपीएल के 16वे सीज़न के लिए 23 दिसंबर 2022, शुक्रवार के दिन दोपहर 2:30 बजे से नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होगी यह नीलामी प्रक्रिया कोच्चि केरल में होगी ।

IPL 2023 :- आईपीएल 2023 लोगों की इन खिलड़ी पर बनी हुई हैं नजर,  जानिए किस टीम में मिल सकती हैं जगह
Ipl 2023

हर साल की तरह इस इस साल भी आईपीएल होने वाला है जो बहुत मनोरंजन से भरपूर होगा मैच शुरू होने से पहले उसमे जो खिलाड़ी खेलने वाले है उनकी नीलामी प्रक्रिया होती है की कौन खिलाड़ी कितने का बिका और कौन खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा ये सब नीलामी में होता है साल 2023 में आईपीएल का 16वा सीज़न होगा इस बार मिनी ऑक्शन यानी छोटी नीलामी होगी जो एक दिन में खत्म हो जायेगी आज हम नीलामी के बारे में विस्तार से जानेंगे

1. क्या है आईपीएल 2023 के नीलामी की प्रक्रिया —

 आईपीएल में नीलामी की प्रक्रिया साधारण है सबसे पहले खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है इस बार 15 देशों के 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना दिया था लेकिन उनमें से 369 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए सिलेक्ट किया गया लेकिन फ्रेंचाइजी के कहने पर इसमें 36 खिलाड़ी और जोड़े गए इस प्रकार करीब 7 घंटे तक चलने वाली इस नीलामी प्रक्रिया में 405 खिलाड़ी सूची में होगे लीग में कुल 10 फ्रेंचाइजी है ।

2. सभी 10 फ्रेंचाइजी की वर्तमान स्थिति कुछ इस प्रकार है —

★ सनराइजर्स हैदराबाद के पास कुल 12 खिलाड़ी हैं जिसमे 4 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 42.25 करोड़ रुपए है ।

★ पंजाब किंग्स के पास कुल 16 खिलाड़ी हैं जिसमे 5 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 32.2 करोड़ रुपए है ।

★ लखनऊ सुपरजेयंट्स के पास कुल 15 खिलाड़ी हैं जिसमे 4 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 23.25 करोड़ रुपए है ।

★ मुंबई इंडियंस के पास कुल 16 खिलाड़ी हैं जिसमे 5 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 22.55 करोड़ रुपए है

★ चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुल 18 खिलाड़ी हैं जिसमे 6 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 20.45 करोड़ रुपए है ।

★ दिल्ली कैपिटल्स के पास कुल 20 खिलाड़ी हैं जिसमे 6 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 19.45 करोड़ रुपए है ।

★ गुजरात टाइटंस के पास कुल 18 खिलाड़ी हैं जिसमे 5 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 19.25 करोड़ रुपए है ।

★ राजस्थान रॉयल्स के पास कुल 16 खिलाड़ी हैं जिसमे 4 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 13.2 करोड़ रुपए है ।

★ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कुल 18 खिलाड़ी हैं जिसमे 6 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 8.75 करोड़ रुपए है ।

★ कोलकाता नाइटराइडर्स के पास कुल 14 खिलाड़ी हैं जिसमे 5 विदेशी खिलाड़ी हैं टीम के पास 7.05 करोड़ रुपए है ।

3 . कब है नीलामी प्रक्रिया —

साल 2023 में होने वाले आईपीएल के 16वे सीज़न के लिए 23 दिसंबर 2022, शुक्रवार के दिन दोपहर 2:30 बजे से नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत होगी यह नीलामी प्रक्रिया कोच्चि केरल में होगी ।

4. इस तरह तैयार होगी टीम —

आईपीएल 16 में कुल 10 टीमें खेलेगी, प्रत्येक टीम में कम से कम 16 और अधिकतम 25 खिलाड़ी होगे और इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है । मैदान में उतरने वाली अंतिम एकदश में 11 खिलाड़ी होगे और इसमें 4 विदेशी खिलाड़ी होगे ।

5. इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र —

★ केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) -

 केन विलियमसन ने 76 मैच खेले जिसमे 2101 रन बनाए है जिसमे 18 अर्धशतक शामिल है ।

★ बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 

बेन स्टोक्स ने 43 मैच खेले है जिसमे 920 रन और 28 विकेट चटकाए है दिग्गज ऑलराउंडर स्टोक्स चोटिल होने के कारण पिछले सीजन 2022 में नही खेले थे इस सीजन उन पर बड़ा दांव लग सकता है ।

★ मयंक अग्रवाल (भारत) - 

इन्होंने 113 मैच खेले है 2,327 रन बनाए जिसमे 1 शतक भी शामिल है ।

★ अमित मिश्रा (भारत) - 

इन्होंने 154 मैच खेले है जिसमे 166 विकेट और 362 रन बनाए है दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा इस सीजन में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होगे ।

★ कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) -

 इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 , 8 मैच खेले है जिसमे 139 रन और 5 विकेट चटकाए है यह युवा ऑलराउंडर ग्रीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है ।

★ जोए रूट (इंग्लैंड) - 

इन्होंने 32 मैच अंतर्राष्ट्रीय टी-20 खेले है जिसमे 893 रन बनाए और 6 विकेट चटकाए इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान रूट 2018 के बाद पहली बार नीलामी में भाग लेंगे ।

उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आईपीएल नीलामी 2023 के बारे में पता चला होगा ।