जबलपुर के खमरिया क्षेत्र में सड़क में घूमता दिखा तेंदुआ, क्षेत्र में बढ़ रही दहशत

मध्य प्रदेश के जबलपुर के खमरिया क्षेत्र में सड़क में घूमता दिखा तेंदुआ जिससे क्षेत्रवासी को दहशत में रहना पड़ रहा है

जबलपुर के खमरिया क्षेत्र में सड़क में घूमता दिखा तेंदुआ, क्षेत्र में बढ़ रही दहशत
Leopard showing surfer in the road in Khamaria area of ​​Jabalpur

जबलपुर डेस्क : जबलपुर के खमरिया क्षेत्र के टाइप 2 में शुक्रवार को देर रात एक तेंदुआ को सड़क पर घूमता हुआ देखा गया। झाड़ियों के बीच से शिकार की तलाश में निकला तेंदुआ करीब आधे घंटे तक सुरक्षा चौकी के आसपास घूमता रहा। इस दौरान दूर से स्टिंग टोंक का झुंड लगातार भोकता रहा जिसके कारण तेंदुआ वह एक पेड़ में चढ़ गया था आपको बता दें इस क्षेत्र में तेंदुआ आए दिन नजर आते रहते हैं ताजा मामले में क्षेत्र के रहवासियों में दहशत का माहौल है वन विभाग का कहना है कि ठंड के मौसम में खमरिया और आसपास के इलाके में तेंदुआ शिकार की तलाश में घूमते नजर आते हैं हालांकि तेंदुआ द्वारा अब तक किसी हमला किए जाने की खबर नहीं आई है वन विभाग अलर्ट रहने को कहा है।