MP High Court News : माँ बनाने के लिए महिला की याचिका, जेल में बंद पति को 15 से 20 को लिए रिहा किया जाए

MP High Court News : हाई कोर्ट में महिला की याचिका, पति को 15 से दिनों के लिए रिहा किया जाए ताकि वह माँ बन सके

MP High Court News : माँ बनाने के लिए महिला की याचिका, जेल में बंद पति को 15 से 20 को लिए रिहा किया जाए
MP High Court News

MP High Court News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में अजीब सी याचिका सामने आई हैं जहाँ एक महिला नें हाई कोर्ट में सिर्फ इसलिए याचिका लगाई की वह माँ बनना चाहती हैं इसलिए उसके पति, जो की किसी आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं उसे रिहा किया जाए।

हालांकि जस्टिस विवेक अग्रवाल की पीठ नें महिला की याचिका को स्वीकृति देते हुए महिला की मेडिकल जाँच के निर्देश दे दिया हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की महिला माँ बन सकती हैं या नहीं।

दरअसल, याचिकाकर्ता महिला का पति किसी आपराधिक मामले में इंदौर क़ी सेंट्रल जेल में कैद हैं महिला नें हाई कोर्ट में याचिका कर गुहार लगाई हैं कि उसका पति को 15 से 20 दिन के लिए जेल से रिहा किया जाये ताकि वह माँ बन सके। कोर्ट में संतान प्राप्ति को महिला का 'मौलिक अधिकार' बताते हुई महिला कि याचिका को स्वीकार कर लिया हैं।

इसी के तहत कोर्ट नें याचिकाकर्ता महिला को 7 नवंबर 2023 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन के सामने पेश होकर मेडिकल जांच के निर्देश दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला गर्भ धारण कर सकती है या नहीं। कोर्ट इस मामले कि अगली सुनवाई 22 नवंबर 2023 को होगी। 

ये भी पढ़ें :- 

Custom Hiring Center Scheme : कस्टम हायरिंग सेंटर क्या है ? कस्टम हायरिंग सेंटर कैसे खोले

Mortgage Loan क्या है ? जानिए मॉर्गेज लोन के प्रकार, ब्याज दरें, पात्रता आसान भाषा में

PM Kusum Yojana : सरकार की सलाह पीएम कुसुम योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली वैबसाइटों से रहें सावधान

आसपास से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए MP NEWS HINDI को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here