इमरती देवी की सिंधिया से अनोखी मांग, "महाराज डबरा को जिला बनवा दो मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी"

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने इमरती देवी ने अनोखी मांग करते हुए कहा की "महाराज डबरा को जिला बनवा दीजिए, मुझे कोई और काम नहीं चाहिए"

इमरती देवी की सिंधिया से अनोखी मांग, "महाराज डबरा को जिला बनवा दो मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी"
इमरती देवी

ग्वालियर डेस्क, एमपी न्यूज हिन्दी । मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव सम्पन्न होना है इसी के चलते राजनीतिक बयानों से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है इसी बीच पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी का एक बयान काफी वायरल हो रहा है उन्होंने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने एक मांग करते हुए कहा की "महाराज डबरा को जिला बनवा दीजिए, मुझे कोई और काम नहीं चाहिए"

मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी लेकिन डबरा को जिला बनवा दो

इमरती देवी यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं मर गई तो डबरा के लोग कहेंगे कि डबरा को जिला बनाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया और इमरती देवी ने बनवाया था। इस बार डबरा को जिला बनवा दो भले ही आगे मुझे टिकट देना या ना देना, मैं अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी लेकिन डबरा को जिला बनवा दो"

 सुरेश राजे से उपचुनाव में इमरती देवी को मिली थी हार 

आपको बता दे भाजपा ने डबरा विधानसभा से सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले वह 2018 के विधानसभा चुनाव से कांग्रेस से चुनाव लड़ी थी जिसमें उन्हों जीत भी हासिल की थी लेकिन सिंधिया गुट के साथ उन्होंने 2020 में कांग्रेस को अलविदा कहा, और फिर भाजपा से एमपी विधानसभा 2020 में उपचुनाव भाजपा से लड़ी लेकिन उनको उनके समधी सुरेश राजे से उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था इस बार भी उनके सामने कांग्रेस से प्रत्याशी सुरेश राजे ही है जहां दोनों समधी और समधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 

ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की खबरों को पढ़ने के लिए MPNEWSHINDI.COM को गूगल न्यूज में फॉलो करें - Click Here