अमेरिका का वीजा मिलना इतना आसान नहीं, इतने साल तक करना होता है इंतजार

विदेश जाकर पैसे कमाना हर भारतीयों की पहली पसंद होती है खास कर दुनिया में सुपर पावर अमेरिका जैसे देशों में। हालांकि अमेरिका जाना इतना आसान भी नहीं है जितना की सोच लिया जाता है

अमेरिका का वीजा मिलना इतना आसान नहीं, इतने साल तक करना होता है इंतजार

विदेश जाकर पैसे कमाना हर भारतीयों की पहली पसंद होती है खास कर दुनिया में सुपर पावर अमेरिका जैसे देशों में। हालांकि अमेरिका जाना इतना आसान भी नहीं है जितना की सोच लिया जाता है 

विदेश जाकर पैसे कमाना हर भारतीयों की पहली पसंद होती है खास कर दुनिया में सुपर पावर अमेरिका जैसे देशों में। हालांकि अमेरिका जाना इतना आसान भी नहीं है जितना की सोच लिया जाता है दरअसल अमेरिका जाने वालों की लाइन इतनी लंबी है कि वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट मिलने में ही महीनों का वक्त लग जाता है। आइए जानते है किसी भारत के किस राज्य में अमेरिका वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट के लिए कितना समय लगता है।  

अमेरिका का वीजा मिलने में कितना समय लगता है? 

US State Department की एक वेबसाइट के मुताबिक भारत में अलग- अलग राज्यों के लिए अमेरिका वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट का समय अलग अलग है यदि कोई हैदराबाद में रखने वाला व्यक्ति अमेरिका जाना चाहते है तो उसे वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट के लिए 441 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा, वही चेन्नई में  रहने वाले को 486 दिन,  मुंबई में रहने वाले को 571दिन जबकि सबसे ज्यादा समय कोलकता में रहने वाले को 607 दिन वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट में लगते है 

वीजा B-1 और B-2 क्या है ?

आपको बता दें, वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट लगने वाला समय उसके वीजा पर निर्भर करता है वो वीजा B-1 और B-2 हो सकते है B-1 वीजा मतलब बिजनेस वीजा होता है इस जब लिया जाता है जब आप अमेरिका में नौकरी करने या बिजनेस के काम से जा रहे हैं वही  B-1 वीजा जब लेना पड़ता है. जब आप अमेरिका घूमने जाना चाहते हैं दोनों ही वीजा के लिए यदि आप भारत में रहते हो तो  कम से कम एक साल का इंतजार तो करना ही होगा। कई बार यह समय बढ़ कर तीन साल तक भी पहुंच जाता है।