Jabalpur News: आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया जबरन धर्मांतरण का आरोप

हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगाने के मामले में सुर्खियों में आए जबलपुर के जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है।

Jabalpur News: आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया जबरन धर्मांतरण का आरोप
Jabalpur News: आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया जबरन धर्मांतरण का आरोप

हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगाने के मामले में सुर्खियों में आए जबलपुर के जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है।

इस बार पुलिस ने न केवल अखिलेश मेबन को बल्कि पत्नी नीनू मेबन और बेटे कैप्टन तनय मेबन को भी गिरफ्तार किया। बहु आकांक्षा अरोड़ा की शिकायत पर जबलपुर के महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

बहु कैप्टन आकांक्षा अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि साल 2017 में उनकी शादी अखिलेश मेबन के बेटे तनय मेबन से हुई थी। शादी के पहले जबरन उनका धर्म परिवर्तन किया गया और एक चर्च में उसे ईसाई बना दिया गया, इसके बाद से ही घर में लगातार ताने देने के साथ ही प्रताड़ना मिलती रही। इसके बाद बहु कैप्टन आकांक्षा अरोड़ा ने पुलिस में केस दर्ज करा दी।

इस बीच आकांक्षा अरोड़ा पर केस को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, बहु आकांक्षा अरोड़ा ने एफआईआर में लिखाया है कि बात करने के लिए कई बार उसे बुलाया गया लेकिन हर बार उसका अपमान किया गया

जिससे परेशान होकर उसने पुलिस में जबरन धर्मांतरण कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस में दी अपनी शिकायत में आकांक्षा अरोड़ा ने यह भी कहा है की दबाव बनाकर उसकी सेना की नौकरी भी छुड़वाई गई।