विजन महल में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही युवती से मिलने पहुंचे हरियाणा के युवक ने किया जानलेवा हमला

हरियाणा जाने के इनकार से नाराज युवक ने सड़क पर पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया और मौके से फरार हो गया। घायल युवती को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

विजन महल में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही युवती से मिलने पहुंचे हरियाणा के युवक ने किया जानलेवा हमला
विजन महल में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही युवती से मिलने पहुंचे हरियाणा के युवक ने किया जानलेवा हमला

जबलपुर के ओमती क्षेत्र में मंगलवार की रात एक युवती पर उसके पुराने दोस्त ने सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। युवती के हरियाणा जाने के इनकार से नाराज युवक ने सड़क पर पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया और मौके से फरार हो गया। घायल युवती को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ओमती पुलिस के मुताबिक, 21 वर्षीय पीड़िता हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है और जबलपुर के होटल विजन महल में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही है। वह होटल के पास ही किराए के मकान में रह रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसकी दोस्ती हरियाणा के पलवल निवासी प्रिंस उर्फ लवकेश पवार से हुई थी। दोनों के बीच अक्सर फोन पर बातचीत होती थी और छुट्टियों के दौरान हरियाणा जाने पर मुलाकात भी हो जाती थी।