पुल की रेलिंग तोड़ आलू की बोरियों से भरा ट्रक नाले में गिरा, ड्राइवर -क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

जबलपुर मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे के आसपास आलू की बोरियों से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर जबलपुर -दमोह रोड़ पर नगरीय सीमा के सूरतलाई पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नाले में जा समाया। ड्राइवर तथा क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली है

पुल की रेलिंग तोड़ आलू की बोरियों से भरा ट्रक नाले में गिरा, ड्राइवर -क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
A truck full of potato sacks broke the railing of the bridge and fell into the drain the driver cleaner saved his life by jumping

- कटंगी -दमोह रोड पर सूरतलाई पुल की घटना

- नागरिकों ने बहुत पहले खतरनाक हो चुके पुल के बारे में चेताया था

जबलपुर। मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे के आसपास आलू की बोरियों से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर जबलपुर -दमोह रोड़ पर नगरीय सीमा के सूरतलाई पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नाले में जा समाया। ड्राइवर तथा क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली है। मौके पर देखने वालों का हुजूम लगा गया।

A truck full of potato sacks broke the railing of the bridge and fell into the drain the driver cleaner saved his life by jumping

A truck full of potato sacks broke the railing of the bridge and fell into the drain the driver cleaner saved his life by jumping

ये भी पढ़ें :- Indore News: पब में ट्रेनी सैन्य ऑफिसर ने युवती को लगाया हाथ, विरोध में पब की तोड़फोड़, पुलिस ने नहीं की FIR दर्ज

एमपी एसआरडीसी को बताया गया था-

स्थानीय नागरिकों राजेन्द्र तिवारी, पुरुषोत्तम लाल दुबे, रमाकांत तिवारी, कृष्ण कुमार गर्ग,अजय गर्ग,राम करन दुबे,महेश प्रसाद  चौबे,रामप्रसाद पटेल एवं मुकेश ठाकुर आदि ने प्रिंट मीडिया में प्रकाशित खबरों के जरिए एमपी एसआरडीसी -लोक निर्माण विभाग -एन. एच. आई. को अवगत कराया था। नागरिकों ने मांग की थी कि पुल की चौड़ाई बढ़ाकर उसमें मजबूत रैलिंग लगाई जाए।

ये भी पढ़ें :- 

प्रदेश और दुनिया का ताजा समाचार को एमपी न्यूज हिन्दी  में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए  MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें