Jabalpur News : स्नेह नगर कॉलोनी को वैध करने की मांग, नहीं तो किया जाएगा आगामी चुनाव का बहिष्कार

अवैध कॉलोनी को वैध करने की मांग को लेकर स्नेह नगर (Sneh Nagar Colony) की रहवासी महिलाओं ने विरोध जताते हुए चेतावनी दी कि कॉलोनी को वैध नहीं किया गया तो आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा

Jabalpur News : स्नेह नगर कॉलोनी को वैध करने की मांग,  नहीं तो किया जाएगा आगामी चुनाव का बहिष्कार
Jabalpur News स्नेह नगर कॉलोनी को वैध करने की मांग, नहीं तो किया जाएगा आगामी चुनाव का बहिष्कार

जबलपुर स्नेह नगर (Sneh Nagar Colony) के रहवासियों ने आगामी चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वर्ष 2019 में पूर्व कलेक्टर छवि भारद्वाज ने स्नेह नगर वैध कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया था जिससे कॉलोनी के लोग काफ़ी नाराज हैं यहां तक की लोगों ने अपने घर के सामने बैनर लगा दिया है बैनर में लिखा है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 

कुछ दिन पहले ही लोगों ने अपने घर के सामने बैनर पोस्टर लगाकर विरोध जताया था  वही आज  स्नेह नगर (Sneh Nagar Colony) की रहवासी महिलाओं ने भी भी विरोध जमकर विरोध जताया है महिलाओं का कहना है कि 22 कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया गया जिससे लोग काफी परेशान है कॉलोनी के लोगों को ऑफिसओ के चक्कर काटना पड़ रहा है पर उन्हें कोई भी समाधान नहीं मिल रहा है महिलाओं का कहना है कि इसका अधिकार दिया जाए वरना हम मिलकर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का चुनाव का बहिष्कार करेंगे। 

ये भी पढ़ें :-