Jabalpur News : जबलपुर पुलिस की अनोखी पहल वृद्ध महिला का मनाया गया जन्मदिन।
जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने अनोखी पहल आस्था अभियान के तहत राष्ट्र भक्ति वृद्ध सेवा के तहत ओमती , थाना अंतर्गत नेपियर टाउन रोड स्थित 81 वर्षीय गरीब बेसहारा महिला के घर पहुंचकर उनका जन्मदिन पूरे दल बल के साथ मनाया है।
जबलपुर, एमपी न्यूज हिन्दी । जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने अनोखी पहल आस्था अभियान के तहत राष्ट्र भक्ति वृद्ध सेवा के तहत ओमती , थाना अंतर्गत नेपियर टाउन रोड स्थित 81 वर्षीय गरीब बेसहारा महिला के घर पहुंचकर उनका जन्मदिन पूरे दल बल के साथ मनाया है।
आस्था अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के अनुसार जिनके बच्चे किन्हीं कारणों से उनके साथ नहीं रहते हैं, ऐसे सम्मानित नागरिकों के सुख दुख में सूचना मिलने पर पुलिस उनकी सेवा में उपस्थित होगी। आस्था में अभियान के तहत राष्ट्र भक्ति वृद्ध सेवा भाव से पूरी पुलिस टीम के साथ, थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार नेपियर टाॅउन निवासी रमा देवी 81 वर्ष को उनके जन्मदिन के मौके पर वृद्धा के घर पहुंच कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी विदित हो कि उनके साथ कोई नहीं रहता है।
ऐसे मे पुलिस अधीक्षक ने उनके घर पहुंचकर सबसे पहले चिकित्सक की टीम को लेकर उनका वीपी आक्सीजन, डायबिटीज आदि का स्वाथ्य परीक्षण कराया। केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर उनका जन्म दिन मनाया। माताजी ने पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस बालों को आर्शीवाद भी दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में पुलिस टीम शामिल रही।
ये भी पढ़ें :-
- बक्सवाहा जंगल की कटाई पर आदित्य बिरला समूह ने किया सरेंडर
- MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।
- Jabalpur Breaking News : जबलपुर में चोरों के हौसले बुलंद थाने से बाइक चुरा कर लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प