Bhopal News: गणतंत्र दिवस परेड के लिये फुल ड्रेस परेड का किया गया अंतिम अभ्यास

Bhopal News: गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास बुधवार को लाल परेड मैदान पर किया गया।

Bhopal News: गणतंत्र दिवस परेड के लिये फुल ड्रेस परेड का किया गया अंतिम अभ्यास
गणतंत्र दिवस परेड के लिये फुल ड्रेस परेड का किया गया अंतिम अभ्यास

एमपी न्यूज हिन्दी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाये जाने की तैयारी जोरों में है। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) मुख्य समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य के रूप में लाल परेड मैदान मौजूद रहेंगे। 

ये भी पढ़ें : Ujjain Today News: उज्‍जैन निर्माणाधीन काम्प्लेक्स की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल, जांच जारी

इसी क्रम में गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास बुधवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। जिसका पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां फुल ड्रेस अभ्यास परेड के दौरान अति. पुलिस महानिदेशक एसएएफ साजिद फरीद शापू, भोपाल के संभागायुक्त डा पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें :-