MP Guest Lecturers Salary : शिवराज का ऐलान अतिथि विद्वानों एवं अतिथि व्याख्याताओं को मिलेगा 50 हजार तक वेतन।
Guest Lecturers Salary : शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को कार्यदिवस की बजाय मासिक वेतन दिया जाएगा और वह 50 हजार रुपये तक होगा
 
                                    MP Guest Lecturers Salary: एमपी में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सब को खुश करने की तैयारी में लगे हुए है सबसे पहले उन्होंने महिलाओ को लुभाने के लिए लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) को शुरू किया। उसके बाद उन्होंने हाल ही में लाड़ली आवास योजना (Ladli Awas Yojana) शुरू करने का घोषणा किया है। लेकिन अब सीएम ने अतिथि विद्वानों एवं अतिथि व्याख्याताओं को खुश करने के लिए घोषणा किया है।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सभी शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को कार्यदिवस की बजाय मासिक वेतन दिया जाएगा और वह 50 हजार रुपये तक होगा।
साथ ही उन्हे शासकीय सेवकों के समान अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी। एक अकादमिक सत्र में अपने महाविद्यालय के स्थान पर आप जो चाहेंगे आपके आसपास महाविद्यालय में स्थानांतरण की सुविधा भी दी जाएगी। एवं फालेन आउट अतिथि विद्वानों को भी फिर से रिक्त पदों पर आमंत्रित देंगे।
ये भी पढ़ें :-
- एमपी चुनाव 2023 MP News Hindi : दिल्ली के G–20 सम्मेलन पर एमपी में सियासत तेज, कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर जमकर निशाना ।
- अजब एमपी की गजब राजनीति, एक भाई कांग्रेस से MLA तो दूसरे भाई को BJP ने बनाया केंडिडेट
- इंडिया बनाम भारत की बहस में कूदी कंगना, बता डाला इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम तो अमिताभ बच्चन ने कहा "भारत माता की जय"
ब्रेकिंग मध्यप्रदेश समाचार, मध्यप्रदेश की खबर सबसे पहले पढ़ें MP NEWS HINDI पर। हिंदी न्यूज़ वेबसाइट मध्यप्रदेश | हर दिन की खबरों से जुड़ें।
 
                         by T.R. Sanodiya
                                    by T.R. Sanodiya                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            ![[50+] Ladki ka photos  [लड़की का फोटो] | देशी लड़की की फोटो [Desi Gao ki Ladki ki photos HD]](https://www.mpnewshindi.com/uploads/images/2023/10/image_140x98_653014fd71796.jpg) 
            
             
             
             
            
             
            
             
            
            