Indore News Today : स्कूलों और मंदिरों में सीरियल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आठ चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये चोरों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लगातार स्कूल-मंदिरों  में चोरी की सीरियल वारदातें को अंजाम देते थे।  गिरोह में पुलिस ने छह नाबालिग और दो बालिग चोर हैं।

Indore News Today : स्कूलों और मंदिरों में सीरियल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आठ चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Indore News Today : स्कूलों और मंदिरों में सीरियल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आठ चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमपी न्यूज हिन्दी,इंदौर। इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये चोरों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लगातार स्कूल-मंदिरों  में चोरी की सीरियल वारदातें को अंजाम देते थे।  गिरोह में पुलिस ने छह नाबालिग और दो बालिग चोर हैं। सभी ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दस स्कूलों और पांच मंदिरों की चोरी करना स्वीकार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें : 250 छात्रों विशेष एटीकेटी परीक्षा,3 फरवरी तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी शराब पार्टी कर रात 12 से 3 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम देते थे। लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से  पुलिस सकते में थी। आरोपी पांच दिनों में पांच स्कूलों को निशाना बना चुके थे। जहां से उन्होंने स्कूल में लगे प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर और नकदी चुरा कर ले गए थे। जिसकी बाणगंगा थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम पतासाजी कर रही थी। इसी पतासाजी के दौरान पुलिस ने गोविंद नगर खारचा, टिगरिया बादशाह से छह नाबालिग और दो बालिग चोरो को गिरफ्तार कर किया है। जहां पुलिस की  पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पांच दिनों से चंदन नगर, सराफा, बाणगंगा थाना क्षेत्र में पांच स्कूलों और पांच मंदिरों में चोरी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Jabalpur News Today : पुलिस फिजिकल की तैयारी के ग्राउंड नहीं छात्रों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

एसीपी ने बताया कि,आरोपी एकत्र होकर रात में शराब पीते थे। पार्टी के बाद उन स्कूल और मंदिरों में घुसते थे, जिनमें चौकीदार और गार्ड नहीं रहते हैं। स्कूल से प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर और रुपये लेकर फरार हो जाते थे। एक रात में तीन-चार जगह चोरी करना कबूला है। जांच में शामिल पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी एक स्कूल से मोबाइल फोन भी चुरा कर ले गए थे। एक आरोपी ने फोन में खुद का सिमकार्ड लगा लिया था। क्राइम ब्रांच के पास अलर्ट पहुंच गया और टीम ने पूरे गिरोह को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें :