MP Election News : बसपा ने विधानसभा चुनाव 2023 में अपने की पहली सूची किया जारी, जानिए किसे कहाँ से मिली टिकट

मायावती की पार्टी बसपा (बहुजन समाज पार्टी) भी एमपी विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में सक्रिय नजर आते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी किया है

MP Election News : बसपा ने विधानसभा चुनाव 2023 में अपने की पहली सूची किया जारी, जानिए किसे कहाँ से मिली टिकट

MP Election News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के महज में महज तीन से चार महीनों का व्यक्त बच हुआ है ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है

इसी के मद्देनजर मायावती की पार्टी बसपा (बहुजन समाज पार्टी) भी एमपी विधानसभा चुनाव (MP Election News) में सक्रिय नजर आते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी किया है

जिसे मध्यप्रदेश में बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल (Ramakant Pippal) के द्वारा सूची को जारी करते हुए उन नेताओ का नाम बताया गया है, जिसे बसपा ने एमपी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। 

बसपा की पहली सूची में 7 उम्मीदवारों के नाम

बसपा की पहली सूची में 7 उम्मीदवारों के नाम दिए गए है जिसमें बलबीर सिंह दंडोतिया मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से, अवधेश प्रताप सिंह का नाम राठौर निवाड़ी से, रामराजा पाठक का नाम छतरपुर जिले के राजनगर से, देवराज अहिरवार सतना जिले की रैगाँव विधानसभा से, मणिराज सिंह पटेल सतना जिले रामपुर बाघेलान विधानसभा से,विष्णु देव पांडे रीवा जिला की सिरमौर विधानसभा से एवं पंकज सिंह रीवा की सेमरिया विधानसभा से बसपा के टिकट से चुनावी मैदान में उतरंगे। 

बता दे कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है एवं एक्सपर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व कि भाति भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है हालांकि आप आदमी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।