MP Elections: AAP ने जारी की 10 उम्मीदवारों के साथ एमपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहाँ से मिली टिकट

आम आदमी पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरा है आप की इस पहली सूची में दिए नाम निम्न है 

MP Elections:  AAP ने जारी की 10 उम्मीदवारों के साथ एमपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहाँ से मिली टिकट
MP Elections AAP ने जारी की 10 उम्मीदवारों के साथ एमपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहाँ से मिली टिकट

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही दिनों का व्यक्त बच हुआ है जिसे लेकर हर राजनीति पार्टी चुनावी तैयारी में लगी है कुछ पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान उतर दिया है तो कुछ इसकी तैयारी में जोरों से जुटी हुई है।

बीते दिनों भाजपा ने 39 प्रत्यशी को चुनावी मैदान में उतर दिया है इसके बाद बसपा, सपा  ने भी कुछ उम्मीदवारों को चुनावी में मैदान में उतरा था लेकिन आप दिल्ली में सरकार चलने वाली पार्टी, आम आदमी पार्टी ने अपने 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरा है आप की इस पहली सूची में दिए नाम निम्न है-

  1. संजय दुबे को वढ़ा सीट से
  2. रमेश उपाध्याय को मुरैना सीट से
  3. कोमल दामोर को  पेटलावद सीट से
  4. सरिता पाण्डेय को सिरमौर सीट से
  5. आईएस मौर्य को सिरौंज सीट से
  6. अनेंद्र गोविंद मिश्रा को चुरहट सीट से
  7.  राम जी पटेल को महाराजपुर सीट से
  8. सज्जन सिंह परमार को गोविंदपुरा सीट से
  9. डॉ. रवि कांत द्विवेदी को हुजूर सीट से
  10. सुरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी सीट से


यदि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में कुछ सीट जीतती है तो वह दिल्ली और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और राजस्थान पर भी पार्टी के कुछ विधायक नजर आएंगे है