MPBSE जारी किया शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं विषय भूगोल की संशोधित अंक योजना ।

MPBSE, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के द्वारा हायर सेकेंडरी परीक्षा सत्र 2023-24 में विषय भूगोल की अंक योजना में संशोधन किया है।

MPBSE जारी किया शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं एवं 12वीं विषय भूगोल की संशोधित अंक योजना ।

MPBSE, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के द्वारा हायर सेकेंडरी परीक्षा सत्र 2023-24 में विषय भूगोल की अंक योजना में संशोधन किया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश- भोपाल नें शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिये कक्षा-11वीं और कक्षा-12वीं के विषय भूगोल की संशोधित अंक योजना को जारी किया हैं उक्त संशोधित अंक योजना के आधार पर ही MPBSE के द्वारा परीक्षा में प्रश्न पूछें जायेंगे। 

गौरतलब हैं कि संशोधित अंक योजना में पहले के जैसे ही  सही विकल्प, रिक्त स्थन, सत्य-असत्य, सही जोड़ी और एक वाक्य में उत्तर वाले प्रश्न शामिल होंगे। वही सात प्रश्न -2 अंक के, पांच प्रश्न - 3 अंक के, दो प्रश्न- 4 अंक के और एक प्रश्न मानचित्र सें होगा जिसमे 5 अंक दिये जायेंगे . कक्षा-11वीं और कक्षा-12वीं के छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल के द्वारा संशोधित अंकयोजना को MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ या फिर नीचे दिये गये लिंक में जाकर देख सकते हैं. 

भूगोल की संशोधित अंक योजना देखने के लिए क्लिक करें