अनजान WhatsApp Group से जुडने से ऐसे बचें
यदि आप भी अनजान WhatsApp Group से परेशान है तो आज ही करें अपने WhatsApp में यह सेटिंग
व्हाट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा माध्यम है जिससे आसानी से तत्काल मैसेज भेज जा सकता है इसमें एक साथ कई सारे दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) बढ़िया माध्यम है। लेकिन कभी- कभी कुछ व्यक्ति आपको बिना इजाजत ऐसे ग्रुप में जोड़ लेते है जिसमें आप जुड़ना नहीं चाहते है। यदि आप ऐसे ग्रुप में जोड़ने से बचना चाहते हो तो व्हाट्सएप ने अपने यूजर के लिए कुछ सुविधाये दी हुई है जिसका इस्तेमाल करके व्हाट्सएप यूजर (WhatsApp User) ऐसे ग्रुप से जुडने से बच सकते है। जिसमें आप जुड़ना नहीं चाहते-
अनजान WhatsApp Group से जुडने से ऐसे बचें-
- अपना WhatsApp को ओपन करें
- WhatsApp ओपन होने के बाद ऊपर right side में दिख रहे तीन डॉट कर क्लिक करें।
- WhatsApp setting पर क्लिक करें और अपना अकाउंट चुने।
- Privacy पर क्लिक करें और Groups ऑप्शन पर जाएं।
- अब Everyone वाले ऑप्शन पर क्लिक कर, इसके साथ ही सामने दिख रहे दो ऑप्शन My Contacts और My Contacts Except दोनों में किसी को चुने।
- यदि My Contacts को चुनोगे तो आपको वही लोग किसी ग्रुप में जोड़ सकते है जो आपके Contacts list में है।
- वही यदि My Contacts Except को चुनोगे तो आपको वो लोग किसी भी ग्रुप में जोड़ सकते है जिसे आप ग्रुप में जोड़ने की इजाजत देंगे।
- लेकिन पहले से दिए गए ऑप्शन Everyone को चुनोगे तो आपको कोई भी किसी भी ग्रुप में जोड़ सकता है।
ये भी पढ़ें :-