Google Search Console के Down होने से यूजर हुए परेशान, Google ने पोस्ट कर दिया जबाब

Google Search Console के Down होने से आज यूजर को Google Search Console खोलने पर 500 त्रुटि दिखाई दी बाद ने Google ने पोस्ट कर सफाई दी

Google Search Console के Down होने से यूजर हुए परेशान, Google ने पोस्ट कर दिया जबाब
Google Search Console

Google Search Console कुछ समय के लिए बंद हो गया था कई यूजर इसके विषय में सोच रहे थे कि कही उनकी वेबसाईट में तो कोई समस्या नही आई, किसी-किसी ने तो इसके लिए गूगल सपोर्ट में Google Search Console के काम नही करने की शिकायत भी कर दी लेकिन करीब 52 मिनट बंद रहने के बाद Google Search Console फिर से काम करना शुरू कर दिया। 

वही गूगल सपोर्ट में Google Search Console के काम नही करने के सवाल में गूगल के डैनियल वीसबर्ग ने जबाब दिया कि चिंता की कोई बात नही है, Google Search Console की टीम को समस्या के बारे में पता है, टीम समस्या को ठीक कर रही है, वही उन्होंने  52 मिनट बाद एक पोस्ट कर कहा की " अब सब ठीक हो जाना चाहिए।"