माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के चैयरमैन सत्य नडेला ने बताया, क्लाउड टेक्नॉलॉजी को गेमचेंजर टेक्नॉलॉजी

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के चैयरमैन & सीईओ सत्य नडेला ने बताया, क्लाउड टेक्नॉलॉजी को गेमचेंजर टेक्नॉलॉजी

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के चैयरमैन सत्य नडेला ने बताया,  क्लाउड टेक्नॉलॉजी को गेमचेंजर टेक्नॉलॉजी
Microsoft chairman Satya Nadella photos

टेक्नॉलॉजी/ बिजनेस * मुंबई डेस्क रिपोर्ट: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के चैयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने क्लाउड टेक्नॉलॉजी को बड़ा बदलाव लाने वाली टेक्नॉलॉजी बताया है उनका कहना है कि हाल ही में क्लाउड टेक्नॉलॉजी को बहुत तेजी से अपनाया जा रहा है।

आपको बता दे कि इन दिनों माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) के चैयरमैन और सीईओ सत्य नडेला भारत में है। मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट में सत्य नडेला क्लाउड टेक्नॉलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आवश्यक बताते हुए क्लाउड टेक्नॉलॉजी को एक गेम गेमचेंजर टेक्नॉलॉजी बताया।

ये भी पढ़े :-samaysatta.com

उन्होंने कहा कि ये दोनों टेक्नॉलॉजी yइकोनॉमिक्स ग्रोथ की रफ्तार में मददगार साबित होगी। क्लाउड टेक्नॉलॉजी अभी शुरुआती दौर में है यह जल्द ही एक बड़ा बदलाव लाने वाली है 

आपको बता दे कि भारत में टॉप क्लाउड टेक्नॉलॉजी प्रोवाइडर्स कंपनी में अमेजन वेब सर्विस(aws cloud) , गूगल क्लाउड (google cloud) , और माइक्रोसॉफ्ट एशर शामिल है