जबलपुर में पटाखा बाजार की सभी दुकाने वेरिफिकेशन तक रहेंगी सील, Harda Factory Blast के बाद प्रशासन सख्त

Harda Factory Blast के बाद प्रशासन सख्त, जबलपुर में एहतियात के तौर पर पटाखा बाजार की सभी दुकानों के माल का वेरिफिकेशन होने तक सील कर दिया गया है

जबलपुर में पटाखा बाजार की  सभी दुकाने वेरिफिकेशन तक रहेंगी सील, Harda Factory Blast के बाद प्रशासन सख्त
जबलपुर में पटाखा बाजार की सभी दुकाने वेरिफिकेशन तक रहेंगी सील, Harda Factory Blast के बाद प्रशासन सख्त

एमपी न्यूज हिन्दी, जबलपुर। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर जबलपुर का प्रशासन भी एक्शन में आ गया है इसके लिये प्रशासन ने पटाखे की दुकानें की जांच के लिये टीमों का गठन कर भेजा। जिसमें जांच के लिये अधिकारियों जबलपुर के कठौंडा पटाखा बाजार पहुचे।  जहां अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों को जारी किए गए लाइसेंस की जांच की और यह देखा गया कि लाइसेंस में दी गई शर्तों का पालन किया जा रहा है क्या नहीं। 

ये भी पढ़ें : Harda Factory Blast: फटाका फैक्ट्री में विस्फोट सें एक दर्जन सें ज्यादा लोगों की मौत, कुछ भोपाल में किया गया भर्ती

पटाखा दुकाने माल का वेरिफिकेशन तक रहेंगी सील 

इस जांच के कार्यवाही के दौरान जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी कठौंडा बाजार पहुचे जहां उन्होंने जांच कार्यवाही का निरीक्षण किया और पाया कि जो पटाखा दुकानें हैं उन दुकानों में जो पटाखे स्टॉक किया गया है उन पटाखों को रखने के समुचित इंतजाम नहीं है। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि पटाखा व्यापारियों के द्वारा स्टॉक किए गए माल का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसमें कुछ समय लग सकता है लिहाजा एहतियात के तौर पर पटाखा बाजार की सभी दुकानों के माल का वेरिफिकेशन होने तक सील कर दिया गया है

 गुरंदी और गलगला में भी की गई जांच 

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि एहतियात के तौर पर दुकानों को सील करने का निर्णय लिया गया है स्टॉक का वेरिफिकेशन होने के बाद निर्णय लिया जाएगा इसके साथ-साथ अब नियमित रूप से पटाखा दुकानों की जांच की जाएगी इसके साथ उन्होंने बताया कि पटाखा की दुकानों में जांच के लिये  गुरंदी और गलगला में भी टीमों को भेजा गया है

ये भी पढ़ें :

मध्यप्रदेश के ताजा खबरें को एमपी न्यूज हिन्दी  में हिन्दी में पढ़ें | अपने आसपास से जुड़ी जानकारी के लिए  MP NEWS HINDI में पढ़ें | Latest news, Breaking News और आज की ताजा खबरों के लिए एमपी न्यूज हिन्दी के यूट्यूब चैनल को subcribe करें