गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जबलपुर सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को रिहा किया गया ।

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जबलपुर के सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को रिहा किया गया। यह पहला मौका था, जब गांधी जयंती के अवसर पर कैदियों को रिहा किया गया है।

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जबलपुर सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को रिहा किया गया ।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जबलपुर सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को रिहा किया गया ।

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जबलपुर के सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को रिहा किया गया। यह पहला मौका था, जब गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर कैदियों को रिहा किया गया है। हालांकि अभी तक सिर्फ स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस  के अवसर पर ही कैदियों को रिहा किया जाता था लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद अब कैदियों को वर्ष में 4 बार छोड़े जाने का प्रावधान किया गया हैं। इसके पहले कुछ महीने या कुछ दिन कम होने के कारण कैदी को रिहाई के लिए लंबा इतजार करना होता था 


अब राज्य सरकार के प्रावधान के बाद कैदियों को वर्ष में चार बार रिहा किया जा रहा है  जिससे जेल में बंद कैदियों को इसका लाभ मिलेगा। शासन के आदेश के बाद अब स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अलावा गांधी जयंती व अंबेडकर जयंती के अवसर पर कैदियों को रिहा किया जाएगा।


इसी कड़ी में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल से 6 बंदियों को रिहा कर दिया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने सभी कैदियों को अपने जीवन को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी। वहीं, कैदी भी अपने परिवार को साथ देखकर भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा जीवन में ऐसी गलती नहीं की जाएगी। जिसका परिणाम हमें और हमारे परिवार को भी भुगतना पड़े।

ये भी पढ़ें :-